अलीगढ , जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में सभी शिक्षकों ने कोरोना वायरस के कारण हो रहे पढाई के नुकसान को कम करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं l प्रधानाचार्य श्री ऍम के शर्मा ने बताया की शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद बना रहे , इसके लिए उन्होंने शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करा दी हैं l शिक्षकों की ओर से पाठ्यक्रम सम्बन्धी अन्य जानकारी भी दी जा रही है l
कोरोना वायरस के कारण शिक्षण -संस्थानों को बंद कर दिया गया है l इसी असुविधा को देखते हुए ही स्कूल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है की सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा दी जाय , जिससे वे अपने घर ही सुरक्षित रहें और आने वाले सत्र की पढाई भी करते रहें l सभी बच्चों के अभिभावक भी इस कदम को प्रोत्साहन दे रहे हैं l